“कैम्पस टू कॉरपोरेट” कार्यशाला का सफल आयोजन
सागर, 06 मार्च 2025। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सागर कैंपस में दो दिवसीय “कैम्पस टू कॉरपोरेट” कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक विश्वजीत काशीद (TEDx ट्रेनर, अनुभवी मोटिवेशनल स्पीकर, प्लेटलेट्स डोनेशन के गुडविल ब्रांड एंबेसडर) और ओमप्रकाश त्रिपाठी (एआई एवं जीपीटी प्रशिक्षक) थे।