1 Mar 2025 𝟮𝟴 फरवरी 𝟮𝟬𝟮𝟱 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरुण कुमार शांडिल्य (लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड विजेता, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय) थे। जिनका प्रेरणादायक संबोधन में, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी की याद दिलाता है। सर सी.वी. रमन और उनकी रमन प्रभाव की खोज ने वैश्विक विज्ञान में भारत की प्रतिष्ठा को मजबूत किया।